गेहूं में चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार से परेशानी का करे ये अचूक उपाय, जानें कोन सी खरपतवार नाशक दवाई का करे इस्तेमाल

इस समय गेहूं की बुवाई का कार्य पूर्ण हो चुका है। एवम् अब गेहूं में चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार से परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि अक्सर ये सभी प्रकार के अनेक खरपतवार फसल को काफ़ी नुकसान पहुंचा सकते है, एवम् उत्पादन पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं, एवम् उत्पादन कम हो जाता है। मुख्यत गेहूं में आमतौर पर 2 प्रकार के खरपतवार होते हैं, चौड़ी पति वाले एवम् संकरी पत्ती वाले इन्हें हटाना अति आवश्यक है।

अक्सर यह देखने में आया है कि इन खपतवारो से निजात पाने के लिए आमतौर पर खेतों में 2 से 3 बार कीटनाशकों का प्रयोग करना पड़ता है। हालंकि फिर भी इनसे निजात नही मिल पाती, यदि किसान साथी उचित समय एवम् सही तरीके से इनका निवारण करे तो आसानी से खरपतवारों को फसल से हटाया जा सकता है। गेंहू की खेती में खरपतवार हटाने के लिए वैज्ञानिक आधार पर किया जाय तो कम खर्चे में अधिक लाभ होगा, यदि कीटनाशक दवा का प्रयोग करें उस समय भूमि में पर्याप्त मात्रा में नमी उपल्ब्ध होनी अति आवश्यक है।

गेंहू में चौड़ी पत्ती वाले ये है खरपतवार

काफ़ी मात्रा में गेहूं की फसल में चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार मौजूद होते हैं। इनमे प्रमुखता जंगली पालक, बथुआ, कृष्ण नील, संजी, कासनी, दूधी और जंगली मटर आदि आमतौर पर पाए जाते है।

गेहूं में चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार के लिए ये है खरपतवार नाशक दवा

गेहूं में उगने वाले चौड़ी पट्टी वाले खरपतवार को नष्ट करने के लिए प्रमुख रूप से तीन दवा ज्यादा उपयोग में लाई जाती है।

गेहूं में चौड़ी पत्ती के खरपतवार कैसे खत्म करें
1. नाबूद ((धानुका) खरपतवार नाशक दवा

गेहूं की फसल में उगने वाले चौड़ी पट्टी के खरपतवारों को नष्ट करने के लिए इस दवा का भी प्रयोग किया जाता है बता दें कि यह नाबूद धानुका एग्रीटेक का एक उत्पाद है। इस दवा में टेक्निकल की बात की जाए तो यह कारफेंट्राज़ोन एथिल 40% डीएफ टेक्निकल में आता है जो गेहूं की फसल में उगने वाले चौड़ी पत्ती खरपतवार को खत्म करता है। अगर इस दवा को प्रति एकड़ छिड़काव की बात की जाए तो 20 ग्राम की मात्रा में ही किया जाता है और इसके साथ 2,4-डी , और टॉपिक दवा का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

2. अल्ग्रिप (ड्यूपॉन्ट) खरपतवार नाशक दवा

जानकारी के लिए बता दें कि अल्ग्रिप (ड्यूपॉन्ट) (Algrip /DuPont) नाम से जाना जाने वाला यह दवा को अलग्रिप ड्यूपॉन्ट कंपनी ने बनाया गया है। इसमें टेक्निकल की बात की जाए तो मेट्सल्फ्यूरॉन मिथाइल 20% डब्लूजी टेक्निकल मौजूद है। जिसका उपयोग गेहूं फसल में होने वाले जंगली पालक खरपतवार को खत्म करने के लिए किया जाता है। और किसान भाई इसके साथ टॉपिक, 24D 58% और सेंकर को मिलकर भी गेहूं की फसल में स्प्रे किया जा सकता है वहीं अलग्रीफ प्रति एकड़ किसानों को 8 ग्राम तक प्रयोग करना चाहिए।

3. वीडमार सुपर (धानुका) 24D 58% खरपतवार नाशक दवा

किसानों के द्वारा इस दवा का उपयोग है काफी समय से किया जा रहा है बता दें कि वीडमार सुपर (धानुका) 24D 58% का इस्तेमाल गेहूं की फसल में के लिए वीडमार सुपर धानुका एग्रीटेक के द्वारा बनाया गया है और इसमें टेक्निकल की बात की जाए तो 2,4-डी अमीन साल्ट 58% पाया जाता है। यह दवा बाजार में कई अनेक कंपनियां के द्वारा भी उपलब्ध है। लेकिन किसानों को गेहूं से खरपतवार हटाने के लिए इस दवा का उपयोग करने से पहले कुछ सावधानियां रखना आवश्यक है। बता दे की इस खरपतवार नाशक दवा से जोड़ी पत्तियों वाले लगभग सभी प्रकार के खरपतवार को नष्ट करता है। लेकिन अगर आप इस दवा के साथ अन्य किसी भी दवा का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी इसकी डोज को कम करना पड़ेगा और आपके प्रति एकड़ 150 से 200 ml तक लेना है अगर आप केवल इसका ही उपयोग करना चाहते हैं तो आप प्रति एकड़ तक 500 ml तक डाल सकते हैं।

ये भी पढ़ें👉 गेहूं की अधिक पैदावार हेतु इस प्रकार जिंक का करे इस्तेमाल बंपर होगा उत्पादान

 

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े 

Scroll to Top