बीकानेर सहित राजस्थान के इन 4 जिलों में कल बारिश का जारी हुआ अलर्ट जानें कैसा रहेगा कल का मौसम
कुछ दिनों से बारिश नहीं हुई हालांकि कुछ इलाकों में हल्के बूंदाबांदी हुई है राजस्थान के बीकानेर सहित चार जिलों में कल बारिश की संभावना का अलर्ट जारी किया गया है मौसम विभाग ने ताजा जानकारी देते हुए राजस्थान के चार जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है तो चलिए जानते हैं राजस्थान में कल का मौसम कैसा रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के कल 4 जिलों में बारिश की प्रबल संभावना है मौसम विज्ञान के अंदर के अनुसार बीकानेर, गंगानगर चूरू एवं हनुमानगढ़ में कल दिन भर बादल छाए रहेंगे, इसके साथ-साथ हल्की बूंदाबांदी होने की भी संभावना जताई गई है इसका प्रमुख कारण मौसम विभाग के अनुसार पाकिस्तान की ओर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस का दोबारा से सक्रिय होना बताया जा रहा है। जिसका असर अगले दो दिन 9 एवम् 10 नवंबर तक बना रहेगा।
हालांकि मौसम विभाग केंद्र द्वारा जारी आंकड़ों में कहा गया है कि यह पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा सक्रिय एवम् तेज दबाव नही बना पायेगा, जिसे हल्की बारिश की संभावना है, इसका असर अगले दो दिन तक कमज़ोर बारिश के साथ खत्म हो जाएगा। इससे लगातार हो रहे धुएं से भी लोगों को राहत मिलेंगी।
ये भी पढ़ें👉 आज का नरमा कपास मंडी भाव
ये भी पढ़ें👉 आज का सरसों मंडी भाव
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े