9 लाख टूटे चावल एवम् 34 हजार टन गेहूं को निर्यात का लिया NCEL ने फैंसला, जानिए पुरी जानकारी
हाल ही में NECL (नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड) द्वारा 9 लाख टूटे चावल एवम् 35 हजार टन गेहूं का विभिन्न देशों में एक्सपोर्ट करने का फैसला किया है, हाल ही में सरकार द्वारा ज़ारी अधिसूचना में बताया गया है कि सरकार 34736 टन गेहूं एवम् 898804 टन टूटे हुए चावल का निर्यात करने की अनुमति दे दी गई है।
इनमे प्रमुख रूप से गेहूं एवम् गेहूं से बने हुए उत्पाद का निर्यात necl द्वारा भूटान को 15226 टन मैदा एवम् सूजी,14184 टन का निर्यात गेहूं,5326 टन गेहूं का आटा, एवम् 48804 टन टूटे हुए चावल का निर्यात करने की अनुमति प्रदान की गई है।
इन देशों में किया जाएगा टूटे चावल का एक्सपोर्ट
अधिसूचना में कहा गया है कि की अगले 6 महीनों में टूटे हुए चावल का निर्यात सहकारी समिति द्वारा सेनेगल को 5 लाख टन, गांबिया को 50 हज़ार टन चावल एवम् अनाज का निर्यात करने की अनुमति दी गई है।
इंडोनेशिया को तकरीबन 2 लाख टन टूटे हुए चावल एवम् माली को 1 लाख टन चावल करने का फैसला किया गया है, आपको बता दें कि बीते साल से ही मुद्रास्फीति को कंट्रोल करने के लिए टूटे हुए चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा रखा है। परंतु सरकार द्वारा कई देशों को सरकार द्वारा निर्यात की मंजूरी दी गई है।
ये भी पढ़ें👉राजस्थान का नया मुख्यमंत्री कोन? दिल्ली में मीटिंग का दौर तेज
ये भी पढ़ें 👉राजस्थान मौसम में आज से फिर बदलाव, तूफान मिचोंग से कीतना पड़ेगा असर
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े