सरकार किसानों से 40 हजार मीट्रिक टन धान MSP पर खरीदने का लिया फैंसला, 11 दिसंबर से शुरू होगी प्रक्रिया
हाल ही मे त्रिपुरा सरकार की ओर से MSP पर धान की खरीद करने का फैसला लिया गया है, किसानों से सीधे तौर पर 21.83 रुपए/किलोग्राम के हिसाब से 40 हज़ार टन की खरीद के बारे में खाद एवम् आपूर्ति मंत्री सुशांत चौधरी द्वारा कहा गया है कि 49 केंद्रों पर धान खरीदेगी, इसकी शुरुवात 11 दिसंबर से शुरु करते हुए 31 दिसंबर तक खत्म होगी, इस बीच किसान एमएसपी रेट (MSP Rate of Paddy) पर धान बेच पायेंगे।
मंत्री ने कहा कि पिछले सालों की तरह ही इस साल भी किसानों से एमएसपी (minimum support price) पर धान 21.83 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से 40 हज़ार टन धान खरीदने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे किसान निर्धारित केंद्रों पर अपनी धान की फसल बेच कर लाभ ले पाएंगे। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा,
दूसरी ओर कृषि मंत्री ने भी खाद्य मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे और कहा कि 11 दिसंबर से सिपाहिजला जिले के धान क्रय केंद्र मेलाघार से एमएसपी रेट पर चावल खरीद की शुरुवात की जायेगी। इस दौरान रतनलाल नाथ की अध्यक्षता में उपमंडल आयुक्त एवं आठ जिला के कृषि अधिकारियों एवं खाद्य विभाग के विभिन्न अधिकारियों के साथ एक वर्चुअल बैठक भी की।
खाद्य मंत्री ने कहा कि राज्य में 2008 से लेकर अब तक दो बार धान की खरीद की गई है जिसकी बनाए रखते हुए राज्य सरकार खरीफ सीजन में किसानों से 40000 मेट्रिक टन धान की खरीद करने का फैसला लिया गया है।
ये भी पढ़ें👉 इस प्रकार रहे धान के ताजा भाव
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े