पंजाब के 3 दिवसीय पशु मेले में हरियाणा की इस भैंस ने 22 लीटर दूध देकर जीता ट्रैक्टर
पंजाब के धनौला में तीन दिवसीय पशु मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें सबसे अधिक दूध देने वाली पशु को इनाम के तौर पर ट्रैक्टर का वितरण किया गया, आपको बता दे की हरियाणा के अग्रोहा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले चिकनवास गांव के किसान एवं पशुपालक अमित ढांडा की भैंस ने सबसे अधिक दूध देकर इनाम जीता।
पंजाब में आयोजित इस 3 दिवसीय मेले में हरियाणा चिकनवास गांव के पशुपालक अमित ढांडा ने बताया कि वह अपनी भैंस जो की मुर्रा नस्ल की है को लेकर गए। वहा काफ़ी संख्या में पशुपालक अपने दुधारू पशु लेकर आए हुई थे। सबसे ज्यादा दूध देने वाली पशु की प्रतियोगिता में उसकी मुर्रा नस्ल की भैंस ने 22 लीटर 300 ग्राम दूध देकर पहला स्थान प्राप्त किया। इस पशु मेले में इनाम के तौर पर पहला स्थान हासिल करने वाली भैंस को बतौर फार्मट्रक ट्रेक्टर दिया गया है। जो अमित ढांडा ने हासिल किया।
इस पुरस्कार इस उपलब्धि के बाद हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन करने वाली भैंस के गांव में पहुंचने पर अमित ढांडा एवं भैंस को माला पहनकर स्वागत किया गया। इस समय गांव के सरपंच एवं प्रतिनिधि वकील कुमार आदि भी मौजूद रहे उन्होंने कहा कि हरियाणा पहले ही कहावत है कि ‘ जहां दूध दही का खाना ऐसा है मेरा देश हरियाणा;.
ये भी पढ़ें👉26 जनवरी तक भारत संकल्प यात्रा के तहत किसानों को ड्रोन से नैनो यूरिया एवम् डीएपी फ्री छिड़काव का मिलेगा मौका
ये भी पढ़ें👉पिछले 9 सालों में इन फसलों के MSP Rate हुए दोगुने, जिनमें ये प्रमुख फसल भी रही शामिल
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े