2 लाख तक किसानों के किए जाएंगे लोन माफ, बैंको से मांगा गया प्रस्ताव, जाने पूरी डिटेल।
किसानों के 2 लाख रुपए तक लोन माफ करने की ओर राज्य सरकार ने कदम उठाए हैं, इस बारे राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति के अधिकारियों के साथ कृषि मंत्री द्वारा ने बैठक की है, इसके अलावा किसानों के NPA लोन भी माफ करने पर फैंसला ले सकती है।
हाल ही में बैठक में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि किसानों के 2 लाख रुपए तक कर्ज माफ किया जाएगा, इस बारे बैंको को भी प्रस्ताव पेश करने को कहा है, उनके अनुसार 31 मार्च 2020 तक के लोन किसानों द्वारा लिए गए है उनके 50 हजार से 2 लाख रूपये प्रति किसान वन टाइम सेटलमेंट के तहत लोन माफ करने जा रही है।
लोन माफी हेतु सभी बैंको से इस बारे प्रस्ताव पेश करने को कहा है, 14 जून को वो नेपाल हाऊस स्थित सभा में बैंकर्स अधिकारियों के साथ kcc समेत कृषि कार्य हेतु किसानो को दिए गए लोन माफी योजना के बारे में बात की। मंत्री ने इसके बारे में कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा अपने वादे के अनुसार ऐसे किसानों को राहत दी है, जो लोन की वजह से परेशान थे, इससे प्रदेश के तकरीबन 4.73 लाख से अधिक किसानों को 50 हजार रुपए के लोन माफ किए जा चुके हैं, वही 1900 करोड़ रूपये से अधिक ओर लोन बैंक को दिया जाएगा।
इससे पहले सरकार द्वारा साल 2021- 22 में किसानो को राहत देते हुए 50 हजार रुपए तक लोन माफ करने की घोषणा की थी, अतः जिनकी KYC हो चुकी है उनका वादे के अनुसार आवेदनों का निपटारा कर दिया गया है।
WhatsApp ग्रुप 👉 ज्वाइन करें
ये भी पढ़ें 👉 Gold silver price Today 15 june: सोने के रेट 72 हजार के नीचे फिसले चांदी के दाम भी गिरे जाने 22 कैरेट,24 कैरेट सोना भाव
ये भी पढ़ें 👉 आज का मौसम यूपी में लू से राहत, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान पंजाब समेत संपूर्ण भारत का मौसम अपडेट
ये भी पढ़ें 👉 Petrol diesel Rate: क्रूड ऑयल हुआ महंगा, जाने पेट्रोल डीजल के रेट क्या रहे 15 जून 2024