साल 1 जनवरी 2024 में ये नए नियम बदल जायेंगे, सिम, यूपीआई, बैंकिंग सहित ये 5 आज ही निपटा ले
नए साल 1 जनवरी 2024 से आर्थिक नियम में बदलाव देखने को मिलेंगे, हर साल की भांति इस साल 2023 का अंतिम दिन होने के कारण आज ही सभी काम निपटा ले, क्योंकि नए साल पर बदले नियमों के कारण अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, आज ही डीमैट अकाउंट, म्यूचुअल फंड नॉमिनेशन एवम् आईटीआर आज ही भर दे ताकी आर्थिक हानि न झेलनी पड़े। इसके अलावा बंद पड़ी UPI id एवम् बैंक लॉकर के नए एग्रीमेंट पर भी आज ही हस्ताक्षर करें।
1. आईटीआर आज ही करें दाखिल: साल 2022-23 की जुर्माने के साथ आईटीआर भरने की आज आखरी तारीख है, यानि आज 31 दिसंबर 2023 को आयकर अधिनियम धारा 234(F) के तहत आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करते हैं तो आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई हेतु एफआईआर दर्ज की जा सकती है। यदि समय पर आयकर रिटर्न फाइल दाखिल नहीं करेंगे तो 5 हज़ार का जुर्माना लगाया जा सकता है वही 5 लाख कम आय वालो को 1 हज़ार रुपए जुर्माना देना पड़ेगा।
2. बैंक लॉकर पर हस्ताक्षर का अंतिम दिन: आरबीआई द्वारा नई गाइडलाइन के अनुसार बैंक लॉकर हेतु संशोधित अधिसूचना के अनुसार बैंक लॉकर की सुविधा हेतू 31 दिसंबर 2023 तक नए कॉन्ट्रैक पर हस्ताक्षर करना अनिवार्य होगा, वर्ना यह सुविधा बंद कर दी जाएगी। जिन खाताधारकों ने साल 2022 को या उससे पहले बैंक लॉकर अनुबंद पर हस्ताक्षर किया गया था उन्हे नए कॉन्ट्रेक पर साइन करना पड़ेगा।
3. नई सिम हेतु ई केवाईसी करना अनिवार्य: नए वर्ष 1 जनवरी 2024 से नई सिम कार्ड खरीदने हेतु नियम में बदलाव किया गया है, दूरसंचार नियमों के अनुसार अब नई सिम खरीदने के लिए ई केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया गया है। हालांकि नए मोबाइल खरीदने के नियम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। Kyc ( know your customer) सिर्फ कंपनियां ही करेगी। हालांकि 31 दिसंबर तक कागजों के आधार पर ही सिम कार्ड खरीदने का मौका होगा।
4. डीमैट अकाउंट में नॉमिनी जोड़ना जरुरी: सेबी की गाइडलाइन के अनुसार डीमैट अकाउंट हेतु 31 दिसंबर 2023 तक नॉमिनी जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है, वर्ना खाताधारक शेयर बाजार में लेनदेन नहीं कर सकते। हालांकि उससे पहले 30 सितंबर को अंतिम तिथि थी जिसे 3 महिने के लिए बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया था।
5. यूपीआइ आईडी के नियम में बदलाव: UPI ( United payment interefarence) यानि नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने पेमेंट ऐप्स जैसी गूगल पे, फोन पे आदि पर यदि निष्क्रिय एकाउंट बंद करने का फैसला किया गया है, जो एक साल से बंद है।
ये भी पढ़ें,👉: साल 2024 में सोना घर पर रखने की नई लिमिट जारी देखे कीतना सोना रख सकते है अपने घरों में
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े