कृषि वैज्ञानिकों ने बताया 1 एकड़ में 45 से 50 क्विंटल गेंहू उत्पादन लेने का उपाय, ये खास काम करे किसान
Wheat agriculture: गेंहू उत्पादन की बढ़ोतरी हेतु कृषि वैज्ञानिकों ने बुवाई के समय से ही किसानों को उन्नत किस्म चुनने से लेकर खाद बीज एवम् खरपतवार हटाने हेतू कीटनाशक दवाओं के साथ साथ अनेक प्रकार की सलाह दी है, जिसको किसान साथी अपनाकर प्रति एकड़ गेंहू उत्पादन 45 से 50 क्विंटल तक ले सकते है।
गेंहू उत्पादन में बढ़ोतरी हुई कृषि वैज्ञानिकों की सलाह। How increase wheat production
किसान साथियों गेहूं की बुवाई खरीफ सीजन में अक्तूबर नवंबर में की जाती है, उसी समय से ही गेंहू की अधिक पैदावार हेतु खास ध्यान रखने की आवश्यकता है इसके लिए वरिष्ट कृषि वैज्ञानिक डॉ एके रॉय द्वारा सुझाव देते हुए कहा है कि किसान बुवाई के समय से लेकर कटाई तक विशेष ध्यान देने की जरूरत है, ताकी गेहूं की बंपर पैदावार किसान साथी ले सके..
डॉक्टर एके राय ने कहा है कि गेहूं की बुवाई के समय अच्छी किस्म के बीज का किसान चयन करें, इसके अतिरिक्त किसान साथी एक लाईन में ही गेहूं की बुवाई करें बीज की छटाई करने से बचें, गेहूं बीज से बीज के बीच खास दूरी रखें एवम् बुवाई में सीड ड्रिल का इस्तेमाल करें, कयोंकि इससे उगने में आसानी होती है एवम् मिट्टी उपयुक्त मात्रा में बीज को मिलती है,
पोषण हेतू उचित मात्रा में फर्टिलाइजर का इस्तेमाल
बुवाई के बाद किसान साथियों द्वारा उचित मात्रा में खाद एवं उर्वरक डालना गेंहू उत्पादन में बढ़ोतरी हुई बेहद जरूरी है, क्योंकि यह फसल को बढ़वार देने हेतु काफी महत्वपूर्ण होता है, किसान साथी गेहूं की बुवाई के समय डीएपी और पोटाश खेत में अवश्य डालें, एवं इसके बाद जब पौधा 25 से 30 दिन का हो जाता है, तो उसके बाद पानी के साथ यूरिया खाद गेहूं में डालना बेहद जरूरी है वही गेहूं में बालियां एवं गोभ लगने लगे उस समय तीसरा पानी देना काफी महत्वपूर्ण होता है, एवं यूरिया का भी इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि यह पौधे के विकास के लिए बेहद लाभदायक होता है एवंत्वं गेंहू उत्पादन में बढ़ोतरी होती है।
हखरपतवार नियंत्रण हेतु किसान करें उचित प्रबंधन
वैज्ञानिक डॉक्टर एके राय के अनुसार गेहूं की फसल में अधिक गेंहू उत्पादन हेतु सिंचाई पर किसानों को बेहद ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि गेहूं की अच्छी पैदावार हेतु कम से कम चार से पांच सिंचाई जरूरी होती है, पहला पानी अच्छे गेहूं उत्पादन हेतु 30 या 35 दिनों के बाद किसान साथी करें, एवं इसके बाद खरपतवार एवं घास नियंत्रण हेतु कीतनाशक एवम् खरपतवार नाशक दवाओं का इस्तेमाल जरूर करें, क्योंकि घास एवं खरपतवार गेहूं की फसल की वृद्धि को रोक देते हैं एवं सारी नामी घास खींच लेते हैं, यदि किसान साथी इन सभी प्रकार के नियमों का इस्तेमाल करते हैं, तो गेहूं उत्पादन 45 से 50 क्विंटल तक आसानी से ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें 👉प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की पीएम मोदी ने की शुरुवात, 1 करोड़ लोगों को देगी मिलेंगी रूफ टॉफ सोलर सिस्टम
ये भी पढ़ें 👉हीरो की सबसे पावरफुल 440 cc Hero Mawrik बाइक की आज से भारत में होगी लांचिंग, LCD डिस्प्ले के साथ ये होंगे खास फीचर्स
ये भी पढ़ें 👉मौसम विभाग का अलर्ट जाने आगामी 3 से 4 दिन का मौसम कैसा रहेगा
ये भी पढ़ें👉Mahila Samman Saving scheme: इस स्कीम में 2 सालों तक थोड़े थोड़े पैसे जमा करके बनाए लाखों पैसे
ये भी पढ़ें👉electricity Bill: किसानों के लिए खुशखबरी, 200 यूनिट तक बिजली बिल पर सरचार्ज होगा माफ, 10 करोड़ को मिलेगा लाभ
Whats app ग्रुप में जुड़े 👇
सरसों,नरमा कपास एवम् धान 👉 यहां क्लिक करें
योजना एवम् खेती बाड़ी 👉 यहां क्लिक करें
हरियाणा राजस्थान मंडी भाव 👉 यहाँ क्लिक करें
मध्य प्रदेश मंडी भाव 👉 यहाँ क्लिक करें
Conclusion:- किसान साथियों मंडी बाजार भाव वेबसाईट खेती बाड़ी, गेंहू उत्पादन वृद्धि, मंडी भाव, सोना चांदी, वायदा बाजार भाव, ताजा किसान योजनाएं, खेल, मनोरंजन एवम् इससे संबंधित अनेक जानकारी समय समय पर किसानों हेतू प्रकाशित करती है, रोजाना जानकारी के लिए अब मंडी बाजार भाव व्हाट्सऐप चैनल 👈 पर या टेलीग्राम ग्रुप 👈जुड़ सकते है .हमारे द्वारा संपूर्ण जानकारी अनेक प्लेटफार्म एवम् गहन अध्ययन करके सरल भाषा में आप तक पहुंचाई जाति है
गेंहू उत्पादन क्षमता में वृद्धि, सरसों में रोग, मक्का फसल, धान आदि की जानकारी आम लोगों को जल्दी एवम् स्टिक जानकारी आपके पास पहूंच सके, एवम् किसान भाई इसका समय पर लाभ ले सके। इसी प्रकार के प्रयास हमारा आगे भी रहेगा ताकी आप इसका लाभ ले सके, किसान साथी अन्य किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो हमे सुझाव दे ताकी बेहतर परिणाम सभी को मिले एवम् हम आगे भी सुधार कर सके।