मंडियो में सोर्टेज के चलते चना में बड़ी तेजी, दिल्ली लॉरेंस रोड पर चना 6600 पार, काबुली चना एवम् दाल में भी उछाल
देसी चना का उत्पादन कम होने तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ऊंचे भाव होने से उत्पादक व वितरक मंडियों में शॉर्टेज की स्थिति बन गई है।दिल्ली लॉरेंस रोड पर चना 6600 रूपए पार कर गया, दूसरी ओर सरकार द्वारा पिछले दो-तीन वर्षों में केंद्रीय पूल के काफी हल्के माल बेच दिए गए हैं तथा जो माल बफर स्टॉक में है उसके पड़ते बहुत ही ऊंचे पड़ रहे हैं।
दिल्ली लॉरेंस रोड पर चना 6600 का आंकड़ा छुआ
सरकार के पास भी समस्या यह है कि गेहूं, चावल, दाल जो भी खरीद की है, सभी जिंसों में मंदे भाव में बेचने पर 500 से 1000 रुपए प्रति क्विंटल का अतिरिक्त भार पड़ रहा है, इस वजह से देसी चने की बिक्री भी ज्यादा मंदे भाव में नहीं करना चाहती है, इन परिस्थितियों में राजस्थानी चना लॉरेंस रोड पर जो 6600 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच कर बंद हुआ है, इसमें 50 रुपए के करेक्शन के बाद 500 रुपए और बढ़ सकते हैं।
स्टॉकिस्ट लिवाल आने से काबली चना देशी चना व इसकी दाल तेज
स्टॉकिस्टों की लिवाली बढ़ने से काबली चने में क्वालिटीनुसार 200-300 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आई। चना राजस्थान खड़ी मोटर में 35-50 रुपए और चना दाल में 100-200 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। दूसरी ओर, लिवाली कमजोर पड़ने से गेहूं दड़ा मिल पहुंच तथा चक्की पहुंच में 20-25 रुपए प्रति क्विटल की मंदी आई।
स्टॉकिस्टों की लिवाली बढ़ने से काबली चना छोटा, मीडियम तथा मोटा 200-300 रुपए तेज होकर क्रमश: 12,300 / 12,400 रुपए, 12,700/12,800 रुपए और 15,300 /15,700 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर जा पहुंचा। एक दिन पूर्व आई 175 रुपए की तेजी के बाद भी लिवाली का समर्थन मजबूत ही बना होने से चना खड़ी मोटर राजस्थान 35-50 रुपए और तेज होकर 6450/6460 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर जा पहुंचा।
इसके समर्थन में, चना दाल लोकल तथा बढ़िया भी क्रमश: 7300/7400 रुपए एवं 7450/7500 रुपए प्रति क्विंटल पर 100-200 रुपए तेज हुई। दूसरी ओर, लिवाली कमजोर पड़ने से गेहूं दड़ा मिल पहुंच तथा चक्की पहुंच 20-25 रुपए मंदा होकर क्रमश: 2500/2505 रुपए एवं 2508/2510 रुपए प्रति क्विंटल रह गया।
ये भी पढ़ें 👉बीमा क्लेम की 623 करोड़ राशी जारी, इस जिले के किसान कई दिनों से बैठे थे धरने पर
ये भी पढ़ें 👉इतिहास का सबसे सूखा रहा अगस्त महीना , 4 सितंबर से फिर शुरू होगा बारिश का दौर।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें